पटना: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य सरकार लगातार नई घोषणाएं कर रही हैं। हालांकि सरकार सिर्फ घोषणाएं ही नहीं कर रही बल्कि घोषणाओं को जमीन पर भी उतार रही है। इसी कड़ी में 2020 में सरकार गठन के दौरान नीतीश सरकार की 10 लाख नौकरी रोजगार के लक्ष्य के विरुद्ध सरकार ने 50 लाख नौकरी और रोजगार का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बताया कि हमने 2020 में लक्षित नौकरी रोजगार के लक्ष्य की घोषणा के तहत हमने 50 लाख नौकरी रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अब अगले 5 वर्षों में हम बिहार में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने की घोषणा भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अब बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष पैकेज दिया जाएगा।
इसके तहत कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी तथा जीएसटी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दुगुना किया जाएगा। इसके साथ ही अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की तरफ से जमीन मुफ्त में दिया जाएगा। यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएगी।