पूर्णिया: पूर्णिया के दो गुटों के भच अचानक फायरिंग के एक 15 वर्षीय किशोर को गोली लग गई। गोली लगने से किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक बंगाली टोला की है जहां अचानक दो पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान मौके पर दहशत और भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान नवगछिया का रहने वाला किशोर करण कुमार जो कि पूर्णिया में किराए पर रहता है सब्जी लेकर लौट रहा था वह भी भागने लगा तभी उसके जांघ में गोली लग गई। गोली लगने के बावजूद वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी।
गोली लगने की सूचना पर परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर गोलीबारी करने वाले अपराधियों की पहचान मे जुट गए। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।