मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव प्रतिदिन मतदाता पुनरीक्षण में हुई गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तेजस्वी यादव का दो दो वोटर आईडी कार्ड का मामला सामने आने के बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी कार्ड होने की जानकारी शेयर की और अब मुजफ्फरपुर की मेयर एवं भाजपा नेत्री निर्मला साहू के नाम से भी दो वोटर आईडी कार्ड जारी किए जाने का मामला सामने लाया है।
अब इस मामले में चुनाव आयोग ने मेयर को नोटिस जारी किया है और 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का वक्त दिया है। इस मामले में मेयर ने बताया कि वह हमेशा केदारनाथ रोड पर स्थित अपने आवास के पास राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय में मतदान करती हैं। उनका नाम आवेदा हाई स्कूल के मतदान केंद्र पर कैसे जुड़ गया उन्हें पता भी नहीं है।