छपरा, 10 अगस्त, 2025: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 में आने वाले बिल से मिलना शुरू हो जाएगा।
इस महत्वपूर्ण पहल के बाद मुख्यमंत्री 12 अगस्त, 2025 को राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से राज्य के 109 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
आयोजन का विवरण:
* ग्रामीण क्षेत्र: हर प्रशाखा में चार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें लगभग 500 उपभोक्ता शामिल होंगे।
* शहरी क्षेत्र: जिला मुख्यालयों में एक स्थान पर कार्यक्रम होगा, जिसमें 1,000 उपभोक्ता हिस्सा लेंगे।
छपरा में, जिला मुख्यालय स्तर पर उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम प्रेक्षा गृह, सारण में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्युत कंपनी के अधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, आंगनबाड़ी सेविकाएं और जीविका दीदियां भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएंगी। ये जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा पश्चिमी के विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंह
ने विज्ञप्ति जारी कर दी।