छपरा 31 मई 2024। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई शिक्षक-कर्मियों के सेवांत लाभ और पेंशन आदि के निर्धारण को लेकर काफी सजग हैं। कुलपति पेंशनरों के पेंशन निर्धारण और बकाया सेवांत लाभ भुगतान की लगातार समीक्षा करते रहते हैं।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को कुलपति ने सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मियों के बकाया भुगतान, ऐसे मामलों में सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मियों द्वारा दाखिल वादों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विधि शाखा, वित्त शाखा तथा परीक्षा शाखा के अधिकारी – कर्मचारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार, वित्त पदाधिकारी सहित इन शाखाओं के वरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कुलपति ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन शिक्षकों-कर्मियों ने वर्षों तक विश्वविद्यालय को अपनी सेवा दी, उनका सेवांत लाभ सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसी परंपरा बनाई जानी चाहिए कि सेवांत लाभ का चेक शिक्षक-कर्मी के सेवानिवृत्त होने के दिन ही सौंप दिया जाय।
उन्होंने इन सभी शाखाओं के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के सहयोग से इन कार्यों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें।