छपरा, 31 मई 2024। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय सत्र-2024-28 के शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार, 29 मई 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जून 2024 तक नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट http://jpv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए पहली सूची 17 जून 2024 को प्रकाशित होगी। इस सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा वे 17 जून 2024 से 22 जून 2024 के बीच संबंधित माहाविद्यालय में जाकर अपने कागजात की जांच कराने के पश्चात निर्धारित शुल्क जमा करा नामांकन ले सकते हैं।
जेपीयू आधिकारिक सूत्र के मुताबिक सीट रिक्त रहने की स्थिति में नामांकन की दूसरी मेधा सूची 24 जून 2024 को जारी की जाएगी। दूसरी सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा वे 24 जून से 29 जून 2024 के बीच अपना नामांकन करा सकते हैं।
नामांकन समिति की बैठक में उक्त प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रोग्राम जारी किया गया है। खास बात यह है कि इस बार कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी माहाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ प्रेरण बैठक (इंडक्शन मीट) का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। ये इंडक्शन कार्यक्रम 1 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा।
नामांकन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट के मेनु ऑप्शन में स्टूडेंट्स कॉर्नर का चयन करें। इसमें एडमिशन मेनु सबसे ऊपर होगा।