HomeBiharChapraDM ने बाल पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण...

DM ने बाल पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश

छपरा, 25 जून, 2025: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया और कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, छपरा 1 को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का उपयोग कर सभी मरम्मत कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया कि वे विद्युत कार्य प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर पूरे भवन परिसर में विद्युत वायरिंग की मरम्मत के लिए एक प्राक्कलन (एस्टीमेट) तैयार करवाएं, ताकि आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्रता से कराए जा सकें।

निरीक्षण के दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी और सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन छपरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments