सारण, 17 जून 2025 – सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने बीती रात दिघवारा और अवतारनगर थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई स्तरों पर लापरवाही मिली, जिसके बाद उन्होंने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, SSP ने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना व्यवस्था, लंबित मामलों की प्रगति और अपराध नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की। उन्होंने आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी बारीकी से अवलोकन किया।
दिघवारा थाना के निरीक्षण में SSP ने पाया कि थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष के अतिरिक्त कोई अन्य पदाधिकारी उपस्थित नहीं था, और गश्ती टीम भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
अवतारनगर थाना में स्थिति और भी गंभीर पाई गई, जहाँ आवेदन पंजी में आम जनता द्वारा दिए गए कई आवेदन लंबित थे और थानाध्यक्ष द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करते हुए SSP ने आवेदन पंजी को जब्त कर लिया और थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
इतना ही नहीं, SSP ने रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग के लिए वायरलेस के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जांच की। इस दौरान अवतारनगर थाना की गश्ती वाहन में चालक मनोज कुमार साह सोते हुए पाए गए। इस घोर लापरवाही के लिए चालक मनोज कुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है, और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
SSP, सारण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया है।