छपरा, 24 मई: आज जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गाँव स्थित चिमनी भट्टा के पास एक नाबालिग बच्ची के साथ जघन्य गैंगरेप और हत्या की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र छपरा, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
पांच आरोपी गिरफ्तार, स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा
इस संबंध में मृत बच्ची के परिजनों के फर्दबयान के आधार पर जलालपुर थाना कांड संख्या-98/25 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन विधि-विरुद्ध बालकों को भी निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम द्वारा भी घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।