छपरा। छपरा पुलिस ने नट गिरोह के वांछित अभियुक्त अरुण नट को गिरफ्तार कर लिया है। सारण की भेल्दी और कोपा पुलिस टीम द्वारा सारण लूटकांड के कुख्यात वांछित अपराधी अरुण नट, पिता- लाल मोहन खलीफा, सा०- अम्बेडकर चौक, दिघवारा वर्तमान पता सा०- घोघवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण को गिरफ़्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने सभी कांडो में अपनी संलित्ता स्वीकार की है। उक्त गिरफ्तार अपराधी को भेल्दी थाना कांड संख्या-356/24, दिनांक 09.11.24, धारा-310(2) बी०एन०एस० में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है |
गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से लूट कांड के अन्य कांड दर्ज है। कुख्यात वांछित अभियुक्त अरुण नट की तलाश इन कांडों में थी भेल्दी थाना कांड सं०-335/24, दिनांक- 21.10.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस०, भेल्दी थाना कांड सं०-356/24 दिनांक- 09.11.24, धारा 310 (2) बी०एन०एस०, गरखा थाना कांड सं०-680/24 दिनांक- 25.10.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस०, गरखा थाना कांड सं०-701/24 दिनांक- 25.10.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस०, मुफ्फसिल थाना कांड सं०-592/24 दिनांक- 29.09.24, धारा- 134/303(2) बी०एन०एस०, मुफ्फसिल थाना कांड सं०-689/24 दिनांक- 17.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।
गिरफ्तारी टीम में पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० पिंटू कुमार थानाध्यक्ष, कोपा थाना, पु०अ०नि० ओम प्रकाश अपर-थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना और प्र०पु०अ०नि० सोनू कुमार मंडल, कोपा थाना शामिल रहे।