लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार को के डी पब्लिक स्कूल संग्रामपुर के बच्चों के द्वारा विद्यालय प्रागंण में चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को आध्यात्मिक अनुष्ठान के तहत मनाते हुए सभी विधि विधानों को कला के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा लोकगीत, भाषण, सामूहिक नृत्य आदि का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कक्षा आठ की सुप्रिया कुमारी, श्रेया सिंह, मुकुल चौबे, कक्षा सात की सिमरन कुमारी, मानवी मेहता, कक्षा छह के नेहाल सिंह, कक्षा पांच की परी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जिया कुमारी, समेत अन्य सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा, कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षिका मनिषा श्रीवास्तव का काफी योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार सिंह, समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।