छपरा जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं और यदि मन से किसी कार्य को करने के लिए ठान लिया जाए तो इसके लिए कोई उम्र भी मायने नहीं रखता। घर का कामकाज करते हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी करते हुए सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सातजोड़ा गांव की दो बहुएं एक साथ बीपीएससी की प्रधानाध्यापक की परीक्षा पास की है।
बताते चले की सतजोड़ा गांव निवासी सिंधु तिवारी एक रिटायर्ड शिक्षक हैं जिनकी दो बहुएं कुमारी नीलू पांडेय हेड टीचर की परीक्षा एवं अंकिता कुमारी हेड मास्टर की परीक्षा पास की हैं। कुमारी नीलू पांडेय सतजोड़ा मध्य विद्यालय में शिक्षिका है जबकि अंकिता कुमारी राजकीय कृत्य महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर पटना में शिक्षिका की पद पर कार्यरत हैं। इन दोनों बहुओं की परीक्षा पास करने की कहानी पानापुर प्रखंड तथा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके घर पर उनके सगे, संबंधी, शुभचिंतकों एवं इनके विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ है।