डालसा, सारण द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का जेपीयू से किया गया आगाज़, संपूर्ण जिला में एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य। संक्षिप्त वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से वृक्षारोपण को किया गया प्रेरित।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान में सारण जिला प्रशासन और सारण पुलिस के सहयोग से संपूर्ण जिला में एक पेड़ माँ के नाम जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में आलाधिकारिगणों द्वारा करीब 4 हजार फलदार वृक्ष लगा कर किया गया। कार्यक्रम के आग़ाज़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, कुलपति जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रो० परमेन्द्र बाजपेयी, प्रभारी डीएम सह डीडीसी यतेन्द्र पाल, सचिव डालसा सारण धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार सहायक डीएम शिप्रा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डालसा सारण द्वारा तैयार वृक्षारोपण से संबंधित एक वीडियो प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
आज वृक्षारोपण महाभियान का लक्ष्य एक लाख तय किया गया है जिसके तहत जिले के 318 पंचायतों 200 प्रति पंचायत के हिसाब से 63 हजार 600, अकेले जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में 4 हजार, छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर और जिले के सभी स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर सचिव जेपीयू डॉ नारायण दास, प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, डीएसपी यातायात बसंती टुडु, चीफ लैड्स पुर्णेन्दु रंजन, पैनल अधिवक्ता डॉ अमित रंजन, डालसा सारण के पीठ लिपिक नज़रे इमाम, धर्मेन्द्र साह, भातेन्दु त्रिपाठी, जेपीयू के तमाम पदाधिकारी- कर्मी, प्राध्यापक, छात्र- छात्रा मौजूद रहे।