बिहार में गर्मी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ चुका है और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर महसूस किए जा रहे हैं। मंगलवार को राजधानी पटना सहित 16 जिलों में 41 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी दर्ज की गई। वहीं, दो जिलों में 47 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किए गए। दिन का धुप खत्म होने के बाद रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही और लोग गर्म हवा एवं पसीने से बेचैन हैं। मंगलवार को गर्मी कुछ इस कदर थी कि मानो लोग झूल रहे हैं। हालांकि गर्मी से बुधवार को भी निजात नहीं मिलने वाला है और माना जा रहा है कि 31 मई तक मौसम शुष्क रहेगा।
चक्रवर्ती तूफान का असर अब बिहार में कमजोर पड़ गया है जिसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही है। इधर मौसम विभाग ने बिहार के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की भी संभावना जताई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक बिहार के दक्षिणी हिस्से में हीट वेव का असर रहेगा। बक्सर, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास जिले में बुधवार को भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बिहार के इन जिलों के साथ ही उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक मध्यम हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। हालांकि, उत्तर और पूर्वोत्तर जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में 31 मई तक ज्यादातर स्थानों में मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।