HomeRegionalBiharसारण की मशरख त्रासदी : 80 फिसदी औद्योगिक मिथाईल अल्कोहल मिश्रित पेय...

सारण की मशरख त्रासदी : 80 फिसदी औद्योगिक मिथाईल अल्कोहल मिश्रित पेय से हुई घटना, 8 नामजद 3 गिरफ्तार, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

कल सारण के मशरख में हुए 5 लोगों की मौत और 31 की पीड़ित होने के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, वह नशे के उस प्याले में हुई जाँच में 80 फिसदी औद्योगिक मिथाईल अल्कोहल पाया गया है।

छपरा 17 अक्टुबर 2024। कल सारण के मशरख में हुए 7 लोगों की मौत और 31 की पीड़ित होने के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, वह नशे के उस प्याले में हुई जाँच में 80 फिसदी औद्योगिक मिथाईल अल्कोहल पाया गया है। अब उसे जहरीले शराब का नाम भले ही दिया जा रहा हो पर मिथाईल अल्कोहल की इतनी भारी मात्रा में मिलावट के बाद भी क्या वह शराब रह जाता है? इसका जवाब रसायन के विद्वान ही बेहतर बता सकते हैं।

सारण के मशरक थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने एवं दो व्यक्तियों के ईलाजरत रहने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाके में घर-घर सम्पर्क अभियान चला कर संदिग्ध रूप से बिमार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराने की कार्रवाई की गयी।

कुल 31 (इकत्तीस) संदिग्ध रूप से बिमार लोगों की पहचान हुई जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। इनमें से 12 लोगों को ईलाज के उपरान्त वापस उनके घर भेज दिया गया। अन्य 19 में से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है तथा शेष 14 विभिन्न अस्पतालों में ईलाजरत हैं।

अद्यतन इस घटनाक्रम में सारण जिलान्तर्गत पाँच व्यक्तियों की संदिग्ध कारणों से थाना-मशरक हुई है वो हैं इस्लामुद्दीन, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, शमसाद अंसारी, निवासी-ब्राहिमपुर थाना-मशरक, प्रदीप साह, निवासी-पिलखी, थाना-मशरक, शंभु नारायण सिंह, निवासी-कैया टोला, ब्राहिमपुर, थाना-मशरक धर्मेन्द्र राम, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, शिवजी ठाकुर, निवासी गढामन, थाना-मशरक और अतील माँझी, निवासी बाली विशुनपुरा, थाना-मशरक।

घटनाक्रम के उपरान्त पुलिस द्वारा मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें 8 लोग नामजद हैं तथा अन्य अझात हैं। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच गठित S.I.T. द्वारा की जा रही है।

जिला प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध परिस्थिति में बिमार हो तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें ताकि उनका समुचित ईलाज किया जा सके।

सारण में विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे के अंदर कुल-1648 ली० शराब जप्त कर 37 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 249 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 12 सनहा दर्ज कर कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 738 लीटर देशी शराब, 910 लीटर विदेशी शराब, 11.5 लीटर स्प्रीट, 04 गैस सिलेन्डर, 03 गैस चूल्हा, 06 शराब बनाने का बर्तन, 02 ड्रम, 01 ट्रक एवं 01 मोबाईल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 25 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments