बिहार में अपराधी के मन से पुलिस का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक बार फिर किशनगंज से एक आपराधिक घटना सामने आई है जहां बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर करीब साढ़े आठ लाख रुपया लूट लिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना किशनगंज के दिघलबैंक थाना के ठुकनाबस्ती के समीप की है। बताया जा रहा है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम बर्मन अपने अन्य सहयोगी के साथ धनतोला स्टेट बैंक में रूपये जमा करवाने जा रहे थे। जैसे ही वे ठुकनाबस्ती के समीप पहुंचे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली चला दी।
गोली मारने के बाद बदमाश आठ लाख पचास हजार रूपये लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल माइक्रो फाइनेंस कर्मी को लेकर उनके आवास पर पहुंचे और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची दिघलबैंक थाना की पुलिस ने उन्हें फिर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज कर रेफर कर दिया गया।