छपरा 11 सितम्बर 2024: सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में पुराने विवाद को लेकर हुई पंचायत में दो पक्षों में झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कर्णपुरा गांव में गहने चोरी के मामले में हुई पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल अन्य आरोपी पुलिस हिरासत में इलाज करवा रहे हैं।
मामले में एक पक्ष से राजन कुमार राय, धीरज राय तो वहीं दूसरे पक्ष से पंकज तिवारी, नीरज तिवारी, विजेश्वर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर स्थिति सामान्य है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सहित मढ़ौरा थाना की पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
#मढ़ौरा #सारण #पंचायत #मारपीट #गिरफ्तारी