HomeRegionalBiharबिहार में पहली बार हो रहे प्रथम राज्य स्तरीय पारा मेडिकल सम्मेलन...

बिहार में पहली बार हो रहे प्रथम राज्य स्तरीय पारा मेडिकल सम्मेलन का हुआ आयोजन

प्रथम राज्य स्तरीय पैरामेडिकल सम्मेलन में पहुंचे बिहार के कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचें स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे। बिहार में पहली बार हो रहे प्रथम राज्य स्तरीय पारा मेडिकल सम्मेलन का आयोजन विद्यापति भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण, स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेंद्रनाथ सिन्हा, pmch के पूर्व अधीक्षक पेट्रोन डॉ बिमल कारक, महासचिव सुरेंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन, उपाध्यक्ष लकी सिन्हा, दिग्विजय सिंह, संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पैरामेडिकल ही स्वास्थ्य विभाग की रीड का हड्डी का काम करता है। मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द राज्य ने पारा मेडिकल councils का पूर्ण रूपेण गठन किया जाएगा एवं निबंधन शुरू किया जाएगा। राज्य में बहुत जल्द Tutor-Lecturer की नियुक्ति की जाएगी प्रक्रियाधीन है। राज्य में बहुत जल्द पारा मेडिकल पद पर नियुक्ति के लिए लंबित लगभग 14 तरह के नियमावली को अंतिम रूप देकर विज्ञापन प्रकाशन का प्रोसेस किया जाएगा साथ ही मानवीय मंत्री ने कहा कि राज्य में शुरू किए गए नए कोर्स का नियमावली भी तैयार की जा रही है।

 

राज्य में ड्रेसर कोर्स के छात्रों को paid internship का लाभ मिलेगा साथ ही मंत्री ने कहा कि जिन कॉलेज में छात्रावास की समस्या है छात्रावास बनाया जाएगा। मौके पर पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि राज्य में आजादी के बाद पहली बार पारा मेडिकल council का गठन किया गया है। साथ ही पैड internship भी शुरू की गयी जो एतिहासिक है। प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि राज्य में Sanitary Inspector के कोर्स को मरणशील नहीं किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन सत्रों का परिक्षा लंबित है सभी की विशेष परीक्षा लेने के लिए परीक्षा नियंत्रक को निदेशित किया जाएगा बहुत जल्द परीक्षा होगी आने वाले नियुक्ति में मौका मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरे कार्यकाल में बहाली निकाली गयी थी पारा मेडिकल संवर्ग के लेकिन दुर्भावना से ग्रस्त तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बहाली को रद्द कर दिया। वही पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों से रूबरू कराया। मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बहुत जल्द समीक्षात्मक बैठक करके सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय पारा मेडिकल सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण, प्रदेश महा सचिव सुरेंद्र सुमन, प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन,प्रदेश संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार, पीएमसीच इकाई अध्यक्ष मनोहर कुमार, पीएमसीच इकाई प्रवक्ता विकास यादव, गया इकाई अध्यक्ष आशीष कुमार, प्रवक्ता प्रदीप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष नीरज कुमार, महासचिव पिंटू कुमार, सलाहकार परिषद के सदस्य नीरज विजय, जितेंद्र जोशी, दिनेश कुमार,दरभंगा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सुमन कुमार, रतन कुमार, सुमन कुमार अंजलि कुमारी, गीतांजली कुमारी, अंकिता कुमारी, अदिति कुमारी, निधि कुमारी, निशा कुमारी सहित हज़ारों की संख्या मे पारा मेडिकल कर्मी छात्र उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments