इलाज के दौरान अस्पताल में एक व्यक्ति की हुई मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, किया सड़क जाम
गया के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौती मोड़ के समीप स्थित बोधि हॉस्पिटल में इलाज कराने आए 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई मृतक नई गोदाम के रहने वाले 58 वर्षीय रामबली कुमार थे इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया, वही अस्पताल के बाहर सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर हंगामा शांत कराया परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही से इलाज करने और मार देने का आरोप लगाए हैं, वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज की स्थिति गंभीर थी परिजनों से सहमति पत्र पर साइन कराई गई थी,
वही इस मामले में रामपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मरीज के परिजनों के द्वारा भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है अगर लिखित शिकायत देती है तो पोस्टमार्टम कराएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।