HomeBiharChapraChapra: सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़, कदाचार...

Chapra: सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़, कदाचार करने वाली कई उपकरण के साथ 3 गिरफ्तार

छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कोचिंग संचालक और सेटर मिलकर सॉल्वर गैंग चला रहे हैं और परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ और इयरपीस के जरिए पेपर सॉल्व करवा रहे हैं।

छपरा 7 अगस्त 2024: छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आज दिनांक 07.08.24 को समय 00:30 बजेपु लिस को सूचना मिली थी कि कुछ कोचिंग संचालक और सेटर मिलकर सॉल्वर गैंग चला रहे हैं जो दिनांक 07.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ और इयरपीस के जरिए पेपर सॉल्व करवाया जाएगा ।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और गैंग के मुख्य सरगना कृष्णकांत सिंह के घर से ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक, मोबाइल, ईयरपीस, बैंक पासबुक, लैपटॉप और कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस ने कृष्णकांत सिंह के साथ-साथ दो अन्य कोचिंग संचालकों, पंकज सिंह और विवेक कुमार को भी गिरफ्तार किया है। इनके मोबाइलों की जांच में कृष्णकांत सिंह के साथ इनका संपर्क पाया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने अमपु कुमार नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जिसके मोबाइल से उदय ओझा के साथ सॉल्वर गैंग से संबंधित बातचीत का साक्ष्य मिला है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज सिंह, उम्र- 32 वर्ष, पिता- बबन सिंह , सा०- गंजपर , थाना- एकमा , जिला सारण, विवेक कुमार , उम्र- 29 वर्ष, पिता- नागेन्द्र प्रसाद , सा०- लेरुआ , थाना-महाराजगंज , जिला- सिवान , मपु कुमार यादव ,उम्र- 24 वर्ष, पिता- बलिस्टर यादव , सा०- धेनुकी, थाना- कोपा , जिला- सारण  शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने 1 ब्लूटूथ डिवाइस, 22 हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक, 3 मोबाइल, 1 ईयर पीस, 2 बैंक पासबूक, 1 लैपटॉप, 22 अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया है। इस तरह पुलिस ने ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक, मोबाइल, ईयरपीस, बैंक पासबुक, लैपटॉप और कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज बरामद किए हैं।

इस मामले में भगवानबाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस अभियान को राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में सुभाष कुमार, पु0नि0–सह- थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने काफी कुशलतापूर्वक अंजाम दिया।

सुनिए क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राजकिशोर सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments