छपरा, 23 जुलाई, 2024: डॉ० कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण के अध्यक्षता में आज गूगल मीट के माध्यम से जिलान्तर्गत सभी थानों द्वारा कांड निष्पादन के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (मु0), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, थानाध्यक्ष नगर एवं थानाध्यक्ष भगवानबाज़ार शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक ने कांडों के निष्पादन एवं कांड अनुसंधान की गुणवत्ता के संदर्भ में विभिन्न दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी काडों के निष्पादन में तेजी लायें एवं यह सुनिश्चित करायें कि प्रत्येक माह थाना में प्रतिवेदित्त कांडों का कम-से-कम 1.5 गुणा कांडों का निष्पादन हो। साथ ही, कांड अनुसंधान की गुणवत्ता को भी उच्च कोटि का रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को भली-भांति अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने सारण पुलिस द्वारा Citizen-Centric Policing की ओर बढ़ते कदम की प्रतिबद्धता दोहराई।