HomeArt & CultureBihar Government ने लागू किया फिल्म प्रोत्साहन नीति, BCSS ने मनाया जश्न

Bihar Government ने लागू किया फिल्म प्रोत्साहन नीति, BCSS ने मनाया जश्न

बिहार सरकार की कैबिनेट मीटिंग में जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति से जुड़े सभी कलाकारों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया।

गोपालगंज 19 जुलाई 2014। बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति की बहू प्रतिक्षित मांग को बिहार सरकार ने मानते हुए फिल्म प्रोत्साहन नीति लागू कर दिया है। बिहार सिनेमा एवं थिएटर से जुड़े हजारों कलाकार बिहार में फिल्म नीति बनाने, बिहार में निर्मित फिल्मों को सब्सिडी दिलाने, बिहार में व्याप्त अश्लीलता पर पाबंदी लगाने जैसे 10 सूत्री मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्ष कर रहे थे।

बिहार सरकार की कैबिनेट मीटिंग में जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति से जुड़े सभी कलाकारों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। बिहार में फिल्म प्रोत्साहन नीति नहीं होने की वजह से हजारों कलाकार भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए थे |

आपको बताते चलें कि विभिन्न प्रदेशों में फिल्मों के निर्माण पर मिलने वाली सब्सिडी ने वहां के स्थानीय कलाकारों और टेक्निशियनों को रोजगार का एक नया अवसर उपलब्ध कराया था और यही चीज बिहार में नहीं होने की वजह से बिहार के कलाकार लगातार सौतेलेपन के शिकार हो रहे थे जिसको लेकर बीसीएसएस ने एक लंबी संघर्ष का आगाज किया था जिसका परिणाम आज मिला है और बिहार की राजग सरकार ने अपने कैबिनेट मीटिंग में इसे पास कर दिया है। इसके लिए बिहार भर के कलाकारों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कला संस्कृति मंत्री विजय सिंहा को बधाई दी है और उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत शर्मा व्यास, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिकेत मिश्रा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार, प्रदेश महासचिव मनीष ॠषि, राष्ट्रीय सचिव राजू बाबा, प्रदेश संयोजक कौशल शर्मा, प्रवीण तिवारी, राहुल खन्ना, अरविंद रंजन दास सहित बीसीएसएस के दर्जनों पदाधिकारी और सदस्यों ने बिहार सरकार के इस जनकल्याणकारी नीति का हार्दिक स्वागत किया है |

जैसेहीं फिल्म प्रोत्साहन नीति की घोषणा हुई बीसीएसएस गोपालगंज इकाई के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी और बीसीएसएस की जीत का जश्न मनाया जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ फिल्मकार, अभिनेता रंगकर्मी विपिन बिहारी श्रीवास्तव, अनिकेत मिश्रा, धनंजय चौबे, राजु बाबा, छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, ,मनीष ॠषि, मणिभूषण सिंह बब्लू, समीर खान, अमजद खान, विजय कुमार, बाल कलाकार आराध्या अभिनव इत्यादि शामिल हुए |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments