पटना, 09 जुलाई 2024 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के एफ०सी०आई० थाना क्षेत्र के रतन चौक पर सड़क हादसे में 05 लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बताते चलें कि एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत रतन चौक पर मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे हाथिदह से जीरोमाइल की तरफ आ रही गाड़ी सीएनजी टेंपो गाड़ी नम्बर बीआर 09 पी ए 8393 में पीछे से आ रही मारुति सुजुकी सीजेड बीआर 09 वी 9823 ने जबरदस्त ठोकर मारी। जिसमें हाथिदह जंक्शन से टेंपो पर सवार 11 लोगों में पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा टेंपो चालक समेत 6 यात्री ज़ख़्मी हो गया। तथा दुसरी गाड़ी मारुति सुजुकी सीजेड में सवार दो व्यक्ति भी गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। बतलाया जाता है कि टेंपो में खचाखच यात्री भरा हुआ था। सभी के सभी बेगूसराय की तरफ़ आ रहे थे।
ज़ख़्मी बबलू शर्मा ने बताया कि हम दिल्ली से विक्रमशिला से हाथिदह आए थे जहां से टेंपो पर सवार होकर घर आ रहे थे। वहीं घटना की सुचना पाते ही सदर एसडीपीओ -टू बरौनी भास्कर रंजन, डीएसपी ट्राफिक निशिकांत भारती, बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, चकिया नीरज कुमार चौधरी, एफसीआई थाना अंजलि कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार उर्फ घंटी सहित अन्य पहूंच कर सभी जख्मियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया।
वहीं एफसीआई थाना पुलिस ने जख्मियों के इलाज हेतु शहर स्थित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। बतलाया जाता है कि टेंपो बीहट स्थित सीएनजी पंप से सीएनजी भरा कर चला ही था कि 200 मीटर दुरी तय करते ही घटना घटित हो गई है।