छपरा, 05 जुलाई 2024: सारण पुलिस ने भूसा के खोप में छिपाकर रखे गये 169.20 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर दो धंधेबाजों को धर दबोचा है।
मांझी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डुमरी बांध स्थित भूसे के ढेर में कुछ शराब कारोबारी विदेशी शराब की खेप छुपाकर रखे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से 169.20 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्जुन यादव (23 वर्ष), पुत्र कृष्णा यादव, निवासी डुमरी, थाना मांझी, जिला सारण और रिंकू सिंह (33 वर्ष), पुत्र केदारनाथ सिंह, निवासी बंगरा, थाना दाउदपुर, जिला सारण है। इनके खिलाफ थाना कांड संख्या 218/24, दिनांक 05.07.2024, धारा 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।