नई दिल्ली 4 जुलाई 2024। बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी T20 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर विश्व विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुँच चुकी है। टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट आज पीएम आवास पर होगा। आज सुबह दिल्ली पहुँची विश्व विजेता टीम का जबर्दस्त स्वागत एयर पोर्ट से लेकर होटल तक किया गया। जिसके बाद टीम इंडिया पीएम आवास पहुँच चुकी है।
विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंच गई है। टीम इंडिया यहां PM मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी और इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होगी।
टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए हैं। यहाँ पीएम के साथ ब्रेक फास्ट करेंगे।
शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे। मुंबई में टीम इंडिया ओपन बस में ट्रॉफी के साथ घूमेगी।