HomeCrimeफाइनेंस कर्मी की बाइक हुई लूट, प्राथमिकी दर्ज

फाइनेंस कर्मी की बाइक हुई लूट, प्राथमिकी दर्ज

छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मंदिर के समीप से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने बीती रात फाइनेंस कर्मी को पिस्टल का भय दिखाकर बाइक लूट कर आसानी से फरार हो गया.वहीं पीड़ित गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर निवासी भोला राय का पुत्र अजय कुमार ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर एक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

 

छपरा। छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मंदिर के समीप से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने बीती रात फाइनेंस कर्मी को पिस्टल का भय दिखाकर बाइक लूट कर आसानी से फरार हो गया.वहीं पीड़ित गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर निवासी भोला राय का पुत्र अजय कुमार ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर एक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दिए हुए आवेदन में उन्होंने कहा है की मैं आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एफ डी ओ के पद पर कार्यरत हूं ,मैं मसरख से अपनी स्प्लेंडर बाइक से राधे कृष्ण मंदिर पहाड़पुर जैसे ही पहुंचा पहले से ही बैठे तीन व्यक्ति ने ओवर टेक करके घेर कर कट्टा दिखा कर मेरी बाइक छीनकर फरार हो गए.वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments