छपरा, 25 जनवरी 2026। सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का केंद्रबिंदु लोकतंत्र में मतदान की महत्ता, जागरूक सहभागिता और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता रहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसकी वास्तविक शक्ति मतदाताओं के हाथों में निहित है। सरकार का गठन मतदाताओं के निर्णय से होता है, इसलिए प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह बिना भय और प्रलोभन के अपने विवेक से मतदान करे।
डीएम ने इसे जिले के लिए गौरव का दिन बताते हुए कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान, मतदाता सूची निर्माण और विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले के कई अधिकारियों और कर्मियों को राज्य स्तर पर पटना में सम्मानित किया जा रहा है, जो छपरा के लिए गर्व की बात है।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी विनीत कुमार ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की स्थापना से लेकर अब तक हुए सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है और विधि-व्यवस्था संधारण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है।
सम्मान समारोह बना मुख्य आकर्षण
जिले में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ईआरओ, एईआरओ, बीडीओ, मास्टर ट्रेनर, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को मंच से सम्मानित किया गया। सभी को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, एग्जीक्यूटिव बैग और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
विशेष रूप से डीएम व एसएसपी ने वृद्ध मतदाता धर्मदेव प्रसाद, दिव्यांग मतदाता दिलीप कुमार और जिला आइकन अमित कुमार सिंह को उनके स्थान पर जाकर सम्मानित कर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।
छात्रों की प्रतियोगिताओं में दिखा लोकतांत्रिक उत्साह
मतदाता दिवस के अवसर पर भाषण, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मतदाताओं ने ली शपथ, जागरूकता रथ रवाना
कार्यक्रम के दौरान डीएम वैभव श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। नवपंजीकृत मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए गुब्बारे उड़ाए गए तथा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
समारोह में नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और नवपंजीकृत मतदाता उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता, गर्व और सहभागिता की स्पष्ट झलक देखने को मिली।



