छपरा 17 जनवरी 2026। सारण जिला अंतर्गत सोनपुर एवं गरखा थाना क्षेत्रों में हुई बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए अंतर-जिला स्तर पर सक्रिय संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सानू कुमार, सबरेश कुमार, अनिल राय एवं राजन कुमार के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और लंबे समय से संगठित तरीके से गोदामों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे थे।
घटना का विवरण:
दिनांक 08.01.2026 को सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजलपुर जमुनी स्थित न्यू गणपति सीमेंट भंडार से लगभग 10 टन सरिया (छड़), तार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डीज़ल एवं नकद राशि की चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-31/26 दर्ज किया गया। वहीं इससे पूर्व दिनांक 10.12.2025 को गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत जसोसती पोखरा के पीछे, मुबारकपुर जाने वाली सड़क स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अनाज की चोरी की गई थी, जिस पर गरखा थाना कांड संख्या-951/25 दर्ज किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई:
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में सोनपुर एवं गरखा थाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिला आसूचना इकाई (DIU) के सहयोग से तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके क्रम में मुजफ्फरपुर से गरखा कांड से संबंधित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं स्वीकारोक्ति बयान में अभियुक्तों ने सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई सरिया चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अभियुक्तों की निशानदेही पर सोनपुर कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार दोनों थाना कांडों में संलिप्त कुल 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्तों में सानू कुमार, पिता-छोटेलाल चौधरी, साकिन-जाफरपुर, थाना-पारु, जिला-मुजफ्फरपुर; सबरेश कुमार एवं अनिल राय, दोनों पिता-अरुण कुमार, साकिन-माधोपुर बुजुर्ग, थाना-देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर तथा राजन कुमार, पिता-कामेश्वर सिंह, साकिन-दाउदपुर, थाना-पारु, जिला-मुजफ्फरपुर शामिल हैं।
अपराध इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल राय एवं सबरेश कुमार के विरुद्ध सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सिवान एवं पूर्वी चंपारण जिलों के विभिन्न थानों में चोरी एवं संगठित अपराध से जुड़े कुल 09 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे इनके शातिर एवं पेशेवर अपराधी होने की पुष्टि होती है।
बरामदगी:
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चना-930 किलोग्राम, चना दाल-4500 किलोग्राम, मटर दाल-1170 किलोग्राम एवं 7.2 टन सरिया (छड़) बरामद किया है।
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में सोनपुर एवं गरखा थाना के थानाध्यक्षों सहित थाना के अन्य कर्मी तथा जिला आसूचना इकाई, सारण के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।
सारण पुलिस ने दोहराया है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी तथा सभी अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र सजा दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
#BreakingNews #SaranPolice #CrimeNews #ChorGiroh #BiharPolice



