छपरा 16 जनवरी 2026। पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पद पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को जिला मुख्यालय छपरा के 25 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक पाली में 13,296 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक एवं सख़्त व्यवस्था की है। इसके तहत 25 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 11 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे, सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश के समय तथा परीक्षा के दौरान फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित साइबर कैफे एवं फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट, मोबाइल फोन अथवा घड़ी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी की व्यवस्था केंद्राधीक्षक द्वारा की जाएगी।
परीक्षा समय सारिणी इस प्रकार है—
- प्रथम पाली: पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
- प्रवेश समय: 8:30 AM से 9:30 AM (9:30 AM के बाद प्रवेश वर्जित)
- द्वितीय पाली: अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक
- प्रवेश समय: 1:00 PM से 2:00 PM (2:00 PM के बाद प्रवेश वर्जित)
परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी आपात स्थिति अथवा सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06152-242444 क्रियाशील रहेगा।
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने, दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है।



