छपरा, 14 जनवरी। कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन, सारण द्वारा आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव ने छपरा को लोकसंस्कृति, उत्साह और उल्लास के रंगों से सराबोर कर दिया। पारंपरिक खेलों, स्वाद और कला के संगम ने महोत्सव को यादगार बना दिया, जहां हर आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
महोत्सव के दौरान आयोजित पतंगबाजी प्रतियोगिता में रोमांच अपने चरम पर रहा। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों के बीच अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि विकास कुमार द्वितीय और प्रतीक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। दर्शकों ने विजेताओं का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
दही खाओ प्रतियोगिता ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस मज़ेदार प्रतियोगिता में महम्मदा गांव के सूरज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नाराव के आलोक कुमार द्वितीय और नेहरू चौक के संजीव पांडे तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों की फुर्ती और हंसी-ठिठोली ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।
महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रही कला प्रदर्शनी, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। समसामयिक पेंटिंग में अशोक कुमार और सुमित कुमार, टिकुली आर्ट में मुजफ्फरपुर की मोनिता सहाय, मूर्ति कला में आनंद कुमार, कैनवस पेंटिंग में मानस मल व मुकेश कुमार, भोजपुरी पेंटिंग में राजनंदनी, पेंटिंग में किलकारी संस्थान, श्रेया राज एवं आदित्य कुमार, टेराकोटा कला एवं मंडला आर्ट में जय लाल पंडित तथा पेपर कोलाज में राजेश कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मकर संक्रांति महोत्सव ने न केवल लोक परंपराओं को जीवंत किया, बल्कि कलाकारों और प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच भी प्रदान किया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में ऐसे उत्सवों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।



