छपरा 14 जनवरी । वरीय पुलिस अधीक्षक सारण विनीत कुमार के कड़े निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
03 जनवरी को सोनपुर थाना को मद्य निषेध इकाई एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक दस चक्का ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस ने कुशवाहा चौक के पास सघन नाकाबंदी कर एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक से कुल 5432.925 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से दो अंतरराज्यीय शराब कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए।
इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या 41/26 दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा शराब तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि इस खेप के पीछे एक संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी कड़ियां जोड़ते हुए अन्य संलिप्त तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में किशना राम, पिता भुरा राम, साकिन करना भूथा, थाना सिनछड़ी, जिला बालोतरा (राजस्थान) तथा बांका राम, पिता जेठा राम, साकिन रावतसर, थाना बाड़मेर, जिला बाड़मेर (राजस्थान) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 5432.925 लीटर अंग्रेजी शराब, एक दस चक्का ट्रक, दो मोबाइल फोन एवं एक फास्टैग भी जब्त किया है।
इस पूरी कार्रवाई में सोनपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने दो टूक कहा है कि जिले में अवैध शराब के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



