पटना/सारण, 3 दिसम्बर 2025। भारत के प्रथम राष्ट्रपति, देशरत्न और भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन, पटना द्वारा पटना और सारण जिले में आज विविध शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को डॉ. प्रसाद के जीवन, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके अप्रतिम योगदान से अवगत कराना है।
कार्यक्रमों का समय और स्थान:
जिला स्कूल, छपरा — 10:30 से 12:00 बजे तक
सारण एकेडमी, छपरा — 10:00 से 12:00 बजे तक
आई.टी.आई., दीघा, पटना — 11:00 से 12:30 बजे तक
टी.के. घोष एकेडमी, अशोक राजपथ, पटना — 1:00 से 2:30 बजे तक
क्वीज़, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित
फाउंडेशन ने बताया कि विद्यार्थियों में इतिहास और महान नेताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जीवनी पर आधारित 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों वाला क्वीज़ प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है।
इसके साथ ही राजेन्द्र बाबू की तस्वीर को सामने रखकर चित्रकला प्रतियोगिता तथा उनके जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर निबंध प्रतियोगिता भी संचालित होगी।
प्रतियोगिताओं में चयनित सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, स्मृति-चिह्न और विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान और प्रेरणा की भावना विकसित हो।
फाउंडेशन पदाधिकारियों के संदेश
अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तवा ने कहा: “डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय राजनीति के उज्ज्वल आदर्श हैं। उनकी सादगी, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा का संदेश आज के युवाओं के लिए पथदर्शक है। फाउंडेशन का यह प्रयास उनके विचारों को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुँचाने की दिशा में सार्थक कदम है।”
सचिव एवं पूर्व अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, आनंद बिहारी प्रसाद ने कहा: “क्वीज़, निबंध और चित्रकला जैसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें रचनात्मकता और विचारशीलता भी विकसित करते हैं। डॉ. प्रसाद के व्यक्तित्व को समझना एक प्रेरक यात्रा है, और हम चाहते हैं कि यह संदेश आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचे।”
फाउंडेशन ने आयोजित कार्यक्रमो में सभी नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सादर आमंत्रित किया है।



