HomeBiharChapraअपराध की योजना बनाते 2 अपराधी गिरफ्तार,  आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद

अपराध की योजना बनाते 2 अपराधी गिरफ्तार,  आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद

सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाईकिल एवं लूटी गई 2 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दोनों अपराधी लूट और चोरी के कई कांडों में हैं वांछित

छपरा 18.08.2024: सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाईकिल एवं लूटी गई 2 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार रिविलगंज थाना पुलिस टीम अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी, इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति मोहब्बत परसा बांध के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है तथा किसी गंभीर घटना कारित करने की फिराक में है।

प्राप्त सूचना पर रिविलगंज थाना एवं दाउदपुर थाना की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से 2 संदिग्ध को पकड़ा गया। पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में दोनों अपराधियों को 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाईकिल एवं लुटी गई 2 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-245/24, दिनांक-18.08.2024, धारा- 317(4)/317(2)/318(4)/338/336(3) बी0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनु प्रसाद, उम्र-20 वर्ष, पिता मुन्ना प्रसाद, सा0 जिगना, थाना रिविलगंज, जिला-सारण एवं प्रद्युमन सिंह, उम्र-24 वर्ष, पिता गौरी शंकर सिंह, सा0 मोहब्बत परसा, थाना रिविलगंज, जिला-सारण पूर्व के लूट और चोरी के कई कांडों में वांछित हैं उनके द्वारा रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 एवं जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24 में लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है एवं दोनों कांड में लूटे गये 2 मोबाईल भी उनके निशानदेही पर बरामद किया गया है।

अभियुक्त सोनु प्रसाद का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24, दिनांक-27.07.2024, धारा-309(4) बि0एन0एस0।
2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, दिनांक-30.07.2024, धारा-309(4) बि0एन0एस0।
3. रिविलगंज थाना कांड संख्या-128/21, दिनांक-27.03.2021, धारा-30(ए) बि0म0नि0उ0 अधि0।
4. रिविलगंज थाना कांड संख्या-363/21, दिनांक-05.10.2021, धारा-379 भा0द0वि0।
5. कोपा थाना कांड संख्या-131/24, दिनांक-01.08.2024, धारा-303(2) बि0एन0एस0।
6. दाउदपुर थाना कांड संख्या-05/24, दिनांक-08.01.2024, धारा-379 भा0द0वि0।

अभियुक्त प्रद्युमन सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-363/21, दिनांक-05.10.2021, धारा-379 भा0द0वि0।
2. मांझी थाना कांड संख्या-183/24, दिनांक-02.05.2024, धारा-392 भा0द0वि0।

छापामारी दल में पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, पु0अ0नि0 नवलेष पासवान, थानाध्यक्ष, दाउदपुर, प्र0पु0अ0नि0 मनीकांत कुमार, रिविलगंज थाना, सि0/656 संतोष कुमार, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि0/583 विनित कुमार रिविलगंज थाना एवं सि0/275 विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments