सारण: जिले के पानापुर प्रखंड के पानापुर बाजार में मौजूद एक मात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तुर्की पानापुर शाखा का पिछले बीस दिनों लिंक बाधित चल रहा है, जिससे बैंक से जुड़े ग्राहकों को बैंकिंग कार्य में काफी परेशानी हो रही है। बताते चले कि इस बाजार पर किसी भी बड़े बैंक की शाखा नही है। इस बाजार पर एक मात्र ग्रामीण बैंक की शाखा मौजूद हैं जिससे आस पास के दर्जनो गांवो के ग्रामीणों एवं व्यवसायियो की बैंकिंग से जुड़े कार्य संचालित होते है। महत्वपूर्ण जगह पर एक मात्र बैंक होने के कारण इसका कारोबार करोड़ों में होता है, लेकिन सुविधा व संसाधनों की घोर कमी होने के कारण इस बैंक की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि पिछले बीस दिनों से बैंक का लिंक बाधित चल रहा है। लेकिन इसके जिम्मेदार पदाधिकारी इसको ठीक कराने की दिशा कोई सार्थक पहल नही कर रहे है। होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मौके पर भी बैंक का लिंक बाधित रहा जिससे लोगों के पैसे की जमा निकासी नही हो सकी। बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं ने बताया कि वे लोग पिछले कई कई दिनों बैंक का चक्कर काट रहे है। लेकिन लिंक नही रहने के करण उनका काम नही हो रहा है। कई ऐसे उपभोक्ता है जो आए दिन आकर बैंक में लिंक आने की उम्मीद में बैठ रहते है और शाम तक लिंक नही रहने कारण बैरंग उन्हें वापस चले जा रहे है। मामले में शाखा प्रबंधक ने बताया की बीते 28 फरवरी से ही लिंक की समस्या बनी हुई है। लिंक आने पर ही कोई काम हो सकता है। यह समस्या कब तक दूर होगी कुछ भी कहा नही जा सकता।