छपरा 25 जुलाई 2024। सारण साईबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक लड़की का गंदा फोटो वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सारण साईबर थाने की पुलिस को 17 जुलाई को सूचना मिली कि उदय कुमार (25 वर्ष) पुत्र अमरेन्द्र सिंह साकिन रामपुर खाकी बाबा के टोला थाना गड़खा जिला सारण द्वारा एक लड़की का गंदा, अश्लील फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। सूचना प्राप्ति के बाद साईबर थाने में थाना कांड सं0 224/24 दिनांक 17 जुलाई 2024 अन्दर दफा धारा 75/77/79/356(2)/352/351(30/35) भारतीय न्याय संहिता एवं 67/ 67 ए आईटी एक्ट
दर्ज कर अनुसंधान और गिरफ्तारी का प्रयास शुरु किया गया।
साईबर थाने की पुलिस द्वारा बुधवार को कांड के आरोपी उदय कुमार (25 वर्ष) पुत्र अमरेन्द्र सिंह साकिन रामपुर खाकी बाबा के टोला थाना गड़खा जिला सारण को गड़खा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
सरण पुलिस ने सभी से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब ट्विटर एक पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक हिंसक भ्रामक बातें और अफवाह नहीं फैलाएं ऐसा करना दंडनीय अपराध है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे और सामाजिक तत्वों पर अपनी नजर रखी जा रही है एसपी सरण के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।
इस अभियान को अमन पुलिस उपाधीक्षक सा थाना अध्यक्ष साइबर थाना पुरानी निरंजन कुमार और साइबर थाना के अन्य कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया