HomeRegionalBiharDALSA Saran के तत्वावधान में मना विश्व तंबाकू निषेध दिवस

DALSA Saran के तत्वावधान में मना विश्व तंबाकू निषेध दिवस

इस मौके पर प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शपथ दिलवाया उन्होंने कहा कि हम सब कभी भी ध्रुप पान एवं अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी ध्रुप पान एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम सभी अपने अपने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे।

Reported by: Durgesh Bihari Sahay

छपरा, 31 मई 2024। छपरा व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग तथा प्राधिकार के सचिव सह ए सी जे एम जिगर साह के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

इस मौके पर प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शपथ दिलवाया उन्होंने कहा कि हम सब कभी भी ध्रुप पान एवं अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी ध्रुप पान एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम सभी अपने अपने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे।

छपरा व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नीरज कुमार सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक कार्यकर्ता मुकेश श्रीवास्तव, रविश साहित कर्मचारी नजरे इमाम उमाशंकर धर्मेंद्र बिजेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments