HomeRegionalBihar11-20 नवम्बर की अवधि में राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है...

11-20 नवम्बर की अवधि में राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 का आयोजन

वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा” पर आज पहुँची छपरा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों तथा खेल प्रेमियों ने किया इसका स्वागत। 11-20 नवम्बर की अवधि में राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 का आयोजन।

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2024 का अयोजन 11-20 नवंबर की अवधि में राजगीर में नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। यह बिहार में खेलों के विकास में अहम साबित होगा। इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी का “गौरव यात्रा” के तहत बिहार राज्य के सभी जिलों में परिभ्रमण कराया जा रहा है। इसी क्रम में गौरव यात्रा के तहत ट्रॉफी का आज सारण जिला मुख्यालय छपरा में आगमन हुआ।

राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने इस ट्रॉफी का स्वागत किया तथा इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से राज्यस्तरीय बालिका वुशू प्रतियोगिता के लिये छपरा आयी टीमों के खिलाड़ी भी मौजूद थे। सबों की उपस्थिति में बॉल पासिंग सेरेमनी के साथ इस ऐतिहासिक क्षण का समापन हुआ। इसके बाद ट्रॉफी गौरव यात्रा अपने अगले गंतव्य मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान हुई। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments