भागलपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण पर पहले ही सियासी घमासान मचा है। विपक्ष चुनाव आयोग समेत एनडीए की सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भागलपुर में दो पाकिस्तानी महिलाओं ने भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है।
दरअसल गृह मंत्रालय के द्वारा वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद ओवरस्टे की जांच के दौरान सामने आया कि तीन पाकिस्तानी महिलाएं भागलपुर में रह रही हैं जिसमें से दो इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 टैंक लेन में रह रही हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट पर जब पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी से जांच कराई तो पता चला कि दोनों महिलाओं ने यहां अपना वोटर आईडी कार्ड भी बनवा लिया है। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट पर अब पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने अब विस्तृत जानकारी देकर भागलपुर के डीएम और एसएसपी से जांच और सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई समेत विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों पाकिस्तानी महिलाओं का नाम मतदाता सूची से काटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।