मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उनके सम्मान के साथ ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान से भी जोड़ा गया और लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीति बनाई गई। मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के विजेताओं को मशहूर फैशन डिज़ाइनर सह रनवे शो डायरेक्टर नीतीश चंद्रा और नारिनिती फाउंडेशन इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर शारदा चंद्रा ने सम्मानित किया।
सम्मान समारोह पटना के कुकबुक कैफ़े में आयोजित की गई। इस दौरान मिसेज बिहार ग्लोबल बिहार गोल्डन दीवा धृति कुमार, मिसेज ग्लोबल बिहार की टाइटल विजेता डॉक्टर मुक्ता, मिस ग्लोबल बिहार की टाइटल विजेता केतकी शर्मा, फर्स्ट रनर अप नेहा सिंह, नेत्रा, डॉ मोहिनी, गुडविल ब्रांड अंबेसडर ख़ुशी भारती, निहारिका पाठक, मान्हवी प्रदीप्ता, रूपम झा आधिकारिक रूप से नारिनिती फाउंडेशन के ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान से जुड़ी। सभी ने अभियान से जुड़ने के बाद बिहार में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फ़ैलाने की बात कही।