पटना: पटना और हाजीपुर के लोगों और दोनों शहरों के बीच लगातार आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दोनों शहरों के बीच बहुत जल्दी ही वाटर मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है और बहुत जल्दी हो कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर वाटर मेट्रो सुविधा शुरू की जाएगी। यह सुविधा पटना से हाजीपुर और सोनपुर के बीच शुरू की जाएगी।
मामले की जानकारी देते हुए हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि इस सेवा की शुरुआत की पहल काफी पहले की जा चुकी है और लगातार प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जा रहा है। केंद्र सरकार के जलमार्ग प्राधिकरण पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय के निर्देश पर राज्य के नगर विकास विभाग वाटर मेट्रो परियोजना पर काम शुरू कर चुका है। इस संबंध में नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने पटना नगर निगम आयुक्त, हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर पंचायत सोनपुर को पत्र लिखा है।
- पत्र के माध्यम से बताया गया है कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर पटना से सोनपुर और हाजीपुर के बीच वाटर मेट्रो की शुरुआत की जाएगी। पत्र के माध्यम से शहरों के गंगा घाटों की विस्तृत रिपोर्ट और प्रतिदिन नाव परिचालन की संख्या की मांग की गई है।