251 सभाएँ, 3 अप्रैल से 2 मई तक 92 सभाएँ। 57 दिनों तक कोई आराम नहीं। 28 दिनों तक रीढ़ की हड्डी की चोट के साथ 159 सभाएँ जिसमें 5 चरण शामिल हैं। 160 से अधिक नॉन-स्क्रिप्टेड इंटरव्यू और मीडिया से बातचीत।
लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं, रैली और रोड शो किया। इसी कड़ी में राजद ने तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार को लेकर धन्यवाद दिया है।
राजद की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आम चुनावों की घोषणा से पहले फरवरी माह में तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के दौरान 12 दिनों में सभी 38 जिलों की यात्रा कर सड़क मार्ग से 3500 किलोमीटर की दूरी तय की तथा 19 बड़ी रैलियों के साथ 80 मेगा रोड शो किए। 3 मार्च 2024 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली में 10 लाख से अधिक लोगों की विशाल भीड़ के साथ जन विश्वास यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसमें इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं में भाग लिया।
राजद ने कहा कि 2024 चुनाव में बिहार प्रदेश में एक सकारात्मक, प्रगतिशील और मुद्दा आधारित गरिमामय चुनावी कैंपेन चलाने लिए हम सभी को तेजस्वी यादव पर गर्व है। 4 जून को दिल्ली में हमारी सरकार बनने जा रही है।