छपरा 06.11.2025। आदर्श मतदान केंद्र संख्या-257 पर सारण जिले के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
इस अवसर पर द्वय अधिकारियों ने जिले के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें, तथा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
अमन समीर
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सारण
सारण पुलिस द्वारा जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है ताकि प्रत्येक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
डॉ0 कुमार आशीष
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण
जिला प्रशासन और सारण पुलिस मतदाताओं से आग्रह किया है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करें।



