पटना: राजधानी पटना में आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा का पदयात्रा के बाद समापन करेंगे। राहुल गांधी समेत महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पदयात्रा गांधी मैदान से शुरू हो कर अंबेडकर पार्क तक जाएगी जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजधानी पटना में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। पटना ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और गांधी मैदान की तरफ जाने वाले लोगों से आज न जाने की अपील की है।
पटना ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे से ही गांधी मैदान के चारों तरफ ऑटो और ई रिक्शा के परिचालन पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डॉकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर और हड़ताली मोड़ पर भी लोगों को नेहरू पथ पर आने से रोका जाएगा। इसके साथ ही पटना जंक्शन और कुर्जी की तरफ से गांधी मैदान की तरफ जाने वाली सभी रास्तों पर परिचालन बंद रहेगा। इसके साथ ही गांधी मैदान की तरफ जाने वाली अन्य सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। गांधी मैदान के आसपास के सभी स्कूलों को भी आज के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि सभी रास्तों पर परिचालन यात्रा कार्यक्रम के बाद सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे थे जो विभिन्न जिलों से होते हुए आज पटना पहुंची। उनकी यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत की साथ ही महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।