भारत के जाने माने दिग्गज उद्योगपति एवं टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया। टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उन्हे लो ब्लड प्रेशर की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।
बता दें कि दो दिन पहले भी रतन टाटा की तबियत खराब होने की खबर आई थी जिसका खंडन उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से किया था और लिखा था कि वे अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य को लेकर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ने की खबर आई। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका तबियत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
आईसीयू में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। रतन टाटा ने वर्ष 1991 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद की कमान संभाली थी और 2012 में रिटायर हो गए थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने टाटा ग्रुप को काफी ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। रतन टाटा की निधन की खबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देशवासियों ने शोक संवेदना जताया है।