सभी लोगों को निर्धारित थाने में नियमित रुप से लगानी होगी हाजिरी
छपरा 6 अक्टूबर, 2024। सारण में विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिये विभिन्न स्तरों पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत असामाजिक तत्वों को जिला बदर एवं निर्धारित थाने में हाजिरी लगाने का आदेश समाहर्त्ता द्वारा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में दुर्गापूजा से अब तक 228 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध समाहर्त्ता सारण श्री अमन समीर द्वारा आदेश पारित किया गया है। इनमें से शराब के अवैध कारोबार से संबंधित 128 लोग, अवैध खनन से संबंधित 29 लोग तथा अन्य मामलों से संबंधित 71 लोग शामिल हैं।
इन सभी असमाजिक तत्वों को पारित आदेश के अनुरूप निर्धारित थाने में निर्धारित तिथियों को नियमित रूप से हाजिरी लगानी होगी।
विधि व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन सदैव संवेदनशील है।