छपरा 11 अक्टुबर 2024। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 को संशोधित कर नालसा द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ और बौद्धिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी योजना 2024 को लागू करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन हुआ। जिसमें पैनल अधिवक्ता एवं अधिकार मित्र को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छह पैनल अधिवक्ता डॉ० अमित रंजन, मुन्नी कुमारी, संजय कुमार मिश्रा, सुनीता कुमारी, दुर्गेश प्रकाश बिहारी, संतोष कुमार सिंह एवं दस अधिकार मित्र मुकेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार सिंह, उमेश कुमार, रूबी कुमारी, विनोद कुमार साह शांति भूषण, अशोक कुमार, हरिनाथ मिश्र, मनोज कुमार राम तथा लग्न देव प्रसाद को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सह ए सी जे एम धर्मेंद्र कुमार पांडेय, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश ओम प्रकाश सिन्हा, मुख्य न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन मंच तथा प्राधिकार के कर्मचारी नजरे इमाम, बिजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भारतेंदु चतुर्वेदी उपस्थित थे । मंच संचालन सहायक न्याय रक्षक मनीषा ने किया।