छपरा 22 अगस्त 2024: सारण पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माँझी थानाक्षेत्र के ताजपुर से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 120 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, मांझी थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम ताजपुर, पासी टोला में डब्लू चौधरी और सन्नी चौधरी नाम के दो व्यक्ति बड़े पैमाने पर देशी शराब का निर्माण कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके घर से 120 लीटर देशी शराब, चार सिलेंडर, दो चूल्हे, 13 प्लास्टिक ड्रम और आठ टीन के डिब्बे बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार प्रभावित होगा।
गिरफ्तार आरोपी:
डब्लू चौधरी और सन्नी चौधरी दोनों पुत्र भरत चौधरी, साकिन- ताजपुर, थाना-मांझी, जिला-सारण
बरामद सामान:
देशी शराब: 120 लीटर
सिलेंडर: 4
चूल्हा: 2
प्लास्टिक ड्रम: 13
टीन का डिब्बा: 8
पुलिस टीम:
पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।