पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां दो बच्चे की घर में जल कर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से आने के बाद घर में सोए थे तभी अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाते तब तक देर हो चुकी थी। बच्चों की मौत के बाद परिजन समेत स्थानीय लोगों ने हत्या की बात करते हुए सड़क जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया।
घटना राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में की गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बच्चे के माता पिता घर में नहीं थे। बच्चे की मां पटना एम्स में नर्स हैं जबकि पिता चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यरत हैं। इसी दौरान आग लग गई और जब तक आसपास के लोग कुछ कर पाते तब तक दोनों आग की चपेट में आ चुके थे।
वहीं बच्चे के पिता ने बताया कि हमलोग घर में नहीं थे। बच्चा स्कूल से आने के बाद घर में सोए थे तभी उन्हें अकेले देख घर में घुस आग लगा दी। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।