छपरा, 17 जुलाई 2024: छपरा मुफ्फसिल थाना पुलिस ने 16 जुलाई को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने और उनमें फर्जी नंबर प्लेट लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गश्त के दौरान विशुनपुरा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। तभी, दो संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल पर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं और उनमें से एक में फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रतन कुमार (20 वर्ष) और सत्यम कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। रतन कुमार पर पहले भी चोरी और लूटपाट के मामले दर्ज हैं, जबकि सत्यम कुमार पर भी लूटपाट और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है।
पुलिस ने दोनों चोरी की मोटरसाइकिल और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। मुफ्फसिल थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)/317(2)/317(4)/3 17(5) /318(4) /336(3)/338/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस अभियान में विशाल आनंद, पु.नि., सह-थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, प्र.पु.अ.नि. ओम प्रकाश कुमार, प्र.पु.अ.नि. राजेश कुमार, प्र.पु.अ.नि. गुलशन कुमार और मुफ्फसिल थाने के अन्य कर्मी शामिल थे।