HomeBiharChapraकारगिल विजय दिवस पर कारगिल के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर कारगिल के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नालंदा के बिहारशरीफ स्थित कारगिल चौक पर स्थित शहीद स्मारक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Reported by: Rishikesh Kumar

नालंदा 26 जुलाई 2024।‌ कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नालंदा के बिहारशरीफ स्थित कारगिल चौक पर स्थित शहीद स्मारक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे वीर जवान दिन-रात अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं। उनकी वजह से ही हम आज सुरक्षित हैं। कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उनकी शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते।

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह दिन हमें हमारे वीर जवानों के बलिदान को याद दिलाता है। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए कर्मठता से कार्य करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments